बलिया: बाइक से मोबाइल छिनैती के दो आरोपी गिरफ्तार,कब्जे से मोटरसाइकल सहित अवैध चाकू बरामद - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: बाइक से मोबाइल छिनैती के दो आरोपी गिरफ्तार,कब्जे से मोटरसाइकल सहित अवैध चाकू बरामद


    बलिया:पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन मे वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के निर्देश व थानाध्यक्ष मनियर के नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता है ।

    घटना संक्षिप्त विवरण-

    थाना मनियर पर श्री ओमकार प्रजापति पुत्र पुर्णवाशी प्रजापति ग्रा0 छितौनी थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा एक लिखित प्रार्थाना पत्र के साथ शिकायत किया गया कि दिनांक 05.10.24 को जब मनियर बाजार से अपने घर जा रहे थे कि ग्राम छितौनी नहर के पास समय लगभग 19.30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात ने मेरी मोबाईल छिन लिये । जब मैं उनका विरोध किया तो चाकू निकालकर डरा दिये । मेरी मोबाईल रियलमी कम्पनी की थी । मैने उन दोनो बदमासों का पीछा किया लेकिन वे लोग भागने में सफल रहे । उनके मोटर साईकिल का नं0 UP60R5296 था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 239/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 बनाम- मो0सा0 नं0 UP60R5296 पर सवार दो बदमाश नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 

                 आज दिनांक 06.10.24 को उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव हमराह हे0का0 मनोज चौहान, का0 संजय कुशवाहा, का0 आलोक कुमार देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति ,वस्तु पेण्डिंग विवचेना व अपराध व अपराधियों के रोकथाम में बस स्टैण्ड मनियर पर मौजूद थे जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि जो दिनांक 05.10.2024 को पंजीकृत मोबाईल छिनैती से संबंधित मुकदमें के अपराधी आज पुनः छितौनी की तरफ घूमते हुए देखे गए हैं लगता है आज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं अगर जल्दी नहीं किये तो हो सकता है कि पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है । मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर दत्तपुर नहर मार्ग के मध्य पहूंचकर 02 नफर अभियुक्त *1. गोलू पाण्डेय उर्फ आदित्य पाण्डेय पुत्र अवनीश पाण्डेय निवासी पश्चिम टोला वार्ड नं0-10 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह जनपद बलिया बताया तथा 2. राधा राजभर पुत्र मोहन राजभर निवासी पश्चिम टोला वार्ड नं0-10 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह जनपद बलिया* को लगभग समय 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो गोलू पाण्डेय उर्फ आदित्य पाण्डेय उपरोक्त के पास से 01 अदद मोबाइल रियलयी कम्पनी की बरामद हुयी तथा 800 रूपए नगद मिले तथा कमर में खोसा हुआ एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुयी । दूसरे अभियुक्त राधा राजभर की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद चाकू बरामद हुआ तथा उनके कब्जे घटना प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल नम्बर UP60R5296 बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

    पूछताछ विवरण-

    पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से पैसे व मोबाईल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उपरोक्त व्यक्तियों ने बताया कि हम दोनों ने ही कल छितौनी के पास से एक अनजान व्यक्ति की मोबाईल छीन लिये थे जब उसने शोर मचाना चाहा तो हमने उसे चाकू दिखाकर डरा दिये थे जिससे वह डर कर भाग गया था । गिरफ्तार व्यक्ति गोलू पाण्डेय से बरामद पैसे के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि ये पैसा मैने अपने साथी आशीष तिवारी के साथ मिलकर दिनांक 09.09.2024 को बांसडीह कोतवाली ग्राम देवडीह गैस एजेन्सी बांसडीह के पास से एक व्यक्ति से 1500 रूपए झपटमारी किया था जिसमें से 700 रूपए दूसरे साथी आशीष तिवारी को दे दिया था, अब यही कुल 800 रूपए मेरे पास बचा है । उक्त व्यक्तियो से बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध मे पूछा गया तो दूसरे व्यक्ति राजा राजभर ने बताया कि ये मोटरसाईकिल मेरी है जिससे मैं अक्सर लूट की घटना व छिनैती की घटना को अन्जाम देता हूँ उक्त मोटर साईकिल का कागजात न दिखाने के कारण जरिए मोबाईल ई-चालन एप के माध्यम से उक्त मोटरसाईकिल नं0- UP60R5296 को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । उक्त व्यक्तियों से घटना के सम्बन्ध में और कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए सूनसान रास्तों पर अकेली महिलाओं व अनजान व्यक्तियो से लूट की घटना को अन्जाम देते हैं व बरामद सामान को कम दामों पर बेचकर मिले पैसों को आपस में एक-दूसरे को बाँट लेते हैं । साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसका मुखिया मैं हूँ । 

    पंजीकृत अभियोग-

    मु0अ0स0 239/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 थाना मनियर बलिया, बढोतरी धारा 317(2),3(5) BNS व 4/25 A.Act थाना मनियर बलिया ।

    आदित्य उर्फ गोलू पाण्डेय पुत्र अवनीश पाण्डेय का आपराधिक इतिहास-

    1. मु0अ0स0 –292/24 धारा 304(1),351(2) बीएनएस थाना बासडीह जनपद बलिया

    2. मु0अ0स0 –293/24 धारा 121(1),132,352,351(2) बीएनएस थाना बासडीह जनपद बलिया

    राधा राजभर पुत्र मोहन राजभर आपराधिक इतिहास-

    1. मु0अ0स0 –183/22 धारा 3(1)द,3(2)(VA) SC/ST ACT व 323,324,506 भादवि थाना बासडीह जनपद बलिया