बलिया :शादी का झांसा देकर कर रहा था शारीरिक शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया।पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर* के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में हल्दी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांकः 06.10.2024 को प्र0नि0 श्री अशोक कुमार मय हमराह के साथ तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी में थाना क्षेत्र हल्दी पिकेट पर मौजूद थे कि जरिए मुखबीर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 65(1)/352/351(3) BNS व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अर्पित सोनी पुत्र अजय सोनी साकिन सुल्तानपुर थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष को समय 12.50 बजे को सीताकुण्ड ढ़ाला को पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।