बलिया:शहर में जाम से निजात और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन और ई रिक्शा यूनियन के साथ हुई बैठक,निर्गत हुए नए आदेश
बलिया। शहर में बेतरतीब चलने वाले ई रिक्शा पर लगाम,शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने, यातायात को सुरक्षित और सुगम संचालन को लेकर जिलाधिकारी बलिया के निर्देशन में ई-रिक्शा के संचालन तथा रूट निर्धारण हेतु नगर मजिस्ट्रेट बलिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बलिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया, क्षेत्राधिकारी यातायात बलिया तथा ई-रिक्शा यूनियन के संचालक के अध्यक्ष एवं रूटवार उपाध्यक्ष के साथ सड़क सुरक्षा बैठक हुई। सड़क सुरक्षा बैठक में यातायात के सुगम संचालन हेतु सर्वसम्मति से शहर में संचालित ई-रिक्शों हेतु 05 रूट का निर्धारण कर ई-रिक्शों के आगे तथा पीछे निर्धारित रूट से सम्बन्धित चिन्ह/क्रम संख्या/रंग अंकित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े - बलिया : नवविवाहिता दहेज में कार की मांग और मारपीट करने वाले पति सहित चार पर FIR
वही रूट निर्धारण और कड़ाई से अनुपालन केलिए सभी को निर्देशित किया गया है।
रूट का विवरण निम्नवत है
- रूट नं0- 01 बहदुरपुर से सेन्ट्रल तिराहा - लाल रंग
- रूट नं0-02 माल्दपुर से सेन्ट्रल तिराहा - नीला रंग
- रूट नं0-03 कदम चौराहा से रेलवे स्टेशन - नारंगी रंग
- रूट नं0-04 तिखमपुर मण्डी से महुआ मोड़ - हरा रंग
- रूट नं0-05 रोडवेज बस स्टैण्ड से मिढ्ढा - पीला रंग
- समस्त ई-रिक्शा चालक अपने निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा का संचालन करेंगे ।
- रूट से हटकर केवल इमरजेन्सी सेवा में ही ई-रिक्शा दूसरे रूट से जायेंगे।
- किसी भी रूट नं0 में 500 से अधिक ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
- जिला अस्पताल रोड पर अस्पताल के अन्दर एवं अस्पताल के मेनगेट पर ई-रिक्शा खड़ा नहीं होगा।
- नाबालिकों द्वारा किसी भी हाल में ई-रिक्शा का संचालन न कराया जाय।
- ई-रिक्शा के दाहिने तरफ राड लगवायेंगे, जिससे सवारी दाहिनी तरफ न उतरे तथा दुर्घटना में कमी लायी जा सके।
अतः समस्त रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने रूट के अन्तर्गत प्रत्येक ई-रिक्शा पर रूट नं0 अंकित करवायेंगे एवं रूट से हटकर न चलें तथा प्रभारी यातायात द्वारा यदि कोई ई-रिक्शा रूट से हटकर चलाया जाता है तो ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी ।