बलिया : नवविवाहिता से दहेज में कार की मांग और मारपीट करने वाले पति सहित चार पर FIR
बांसडीह,बलिया। नवविवाहिता से दहेज में कार मांगने और उसके साथ मारपीट व उसका उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति,जेठ,ससुर व ननदोई के खिलाफ घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े - बलिया : सड़क पर बकरी बांधने को लेकर हुई कहासुनी में 11 पर FIR
पीड़िता सारिका सोनी ने पुलिस को बताया कि बीते 11 मार्च को उनका विवाह क्षेत्र के बघौली निवासी विक्रम सोनी के साथ हुआ था। विवाह में मेरे पिता द्वारा लाखों के सामान उपहार दिए गये थे। इसके बावजूद विवाह के तुरंत बाद मेरे पति व उनके घरवालों द्वारा दहेज में ब्रिजा कार की मांग की जाने लगी और इसे लेकर बीते 10 जुलाई को मेरे पति विक्रम, भसुर चंदन ससुर अमरदेव व ननदोई अजीत सोनी निवासी निधरिया द्वारा मेरे साथ मारपीट कर मुझे घायल कर दिया गया और जान से मारने का प्रयास किया गया। इसके बाद इन लोगों द्वारा मुझे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद से ही पीड़िता अपने मायके फेफना में रह रही है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।