बलिया : विवाहिता से मारपीट और दहेज की मांग पर पति,सास,ससुर,समेत पांच पर FIR
बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी विवाहिता से दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सास ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े -बलिया : नाबालिक किशोरी को भागने के मामले में संगीन धाराओं में युवक पर FIR दर्ज
पीड़िता शशिकला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका विवाह फरवरी 2016 में मिड्ढा निवासी धनजी से हुआ था। शादी के बाद से ही उनके पति धनजी, सास शीला देवी, ससुर उमाशंकर देवर राजा व ननद प्रियंका उसपर शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के लिये दबाव बनाने लगे और आये दिन मारपीट व कलह करने लगे।इसके बाद पीड़िता अपने मायके आकर रहने लगी। जहां बीते 12 नवंबर को उक्त लोग मेरे मायके आये और वहां मारपीट कर मेरी मां को घायल कर दिया। काफी दिनों तक उनकी ज्यादती सहन करने के बाद पीड़िता ने पुलिस से कारवाई की गुहार लगायी है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न मारपीट आदि धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।