बलिया : विधुत स्पर्शाघात से युवती की मौत
बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में रविवार को विद्युत स्पर्श घात से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतू (22) पुत्री राज नारायण यादव स्नान करने के तुरंत बाद अपने घर के कमरे में लगे मोबाइल को चार्जिंग पॉइंट से हटा रही थी कि अचानक चार्जर में करंट प्रवाहित होने के कारण बिजली की चपेट में आने से युवती पूरी तरह से झुलस गई। कुछ देर बाद उसकी मां के कमरे में आने पर देखा कि बेटी चार्जर से चिपकी हुई है तो वह उसे छुड़ाने लगी उसे भी करेंट का झटका लगा तो वह चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर घर में आए तो देखा कि नीतू करंट से चिपकी हुई है किसी तरह डंडे के सहारे युवती को करंट से अलग किया। आनन फानन में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नीतू को मृत्यु घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर लगते ही उसके घर में कोहराम मच गया तथा आसपास का माहौल गमगीन हो गया।परिजन अस्पताल से शव को लेकर घर चले गए।