बलिया : महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब याद किए गए, दी गई श्रद्धांजलि - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब याद किए गए, दी गई श्रद्धांजलि


     बांसडीह,बलिया ।भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के महापरीनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा बांसडीह मंडल के समस्त बूथों पर कार्यक्रम आयोजित हुये।

    मुख्य कार्यक्रम बांसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा बांसडीह मनियर मार्ग स्थित प्रतिमा स्थल की साफ सफाई के साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर कार्यकर्ताओ द्वारा बाबा साहब अमर रहे,भारत माता की जय के उदघोष पूरा माहौल गूंज उठा।माल्यार्पण के उपरांत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुये भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा की बाबा साहब ने समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने और उनके एक समान अधिकार देने के लिये संघर्ष किया।

    आज भारतीय संविधान जो देश का गौरव है उसके शिल्पकार बाबा साहब ही थे।आयोजित कार्यक्रम में मुनजी गोंड,तेजबहादुर रावत,दुर्गेश मिश्रा,अजय यादव,चंद्रमा गिरी,अखिलेश तिवारी,अविनाश रावत,अजय गुप्ता,अभिषेक सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।