बलिया : कल से चलेगा अवैध अतिक्रमण पर नगर निकाय का बुल्डोजर,स्वयं हटाए अतिक्रमण नहीं तो लगेगा जुर्माना
बांसडीह,बलिया।शासन और जिलाधिकारी बलिया के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थल,सड़कों,सड़क के किनारे पटरी इत्यादि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन दो दिनों से लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर अतिक्रमणकारियों को सचेत कर रहा है कि अपना अतिक्रमण सार्वजनिक स्थानों,सड़कों इत्यादि से हटा ले अन्यथा नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण हटाने के साथ ही जुर्माना की कार्यवाही करेगा।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संदीप सिंह द्वारा बताया गया कि कस्बे में आए दिन नगर क्षेत्र में लग रहे जाम,बेतरतीब वाहन स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों से क्रमबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
ईओ बांसडीह ने बताया विगत पांच,छः और सात नवम्बर को अतिक्रमण हटाने हेतु निकाय के समस्त मुख्य मार्गों पर माइक लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं नोटिस दिया गया है।वही इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी के साथ वार्ता कर ली गई है। 8 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के तहत क्रमबद्ध तरीके से अंबेडकर तिराहा से तहसील परिसर होते हुए कोतवाली तिराहा, कोतवाली तिराहे से स्टेट बैंक होते हुए बड़ी बाजार सहित संपूर्ण बड़ी बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह ने सभी व्यापारियों,आम जनता,वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि सड़क पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए अतिक्रमण हटाने के बाद अगर कोई पुन अतिक्रमण करता है तो उनके खिलाफ जुर्माना सहित अन्य विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।