बलिया : प्रसव के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत,स्टॉप नर्स सहित तीन पर FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : प्रसव के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत,स्टॉप नर्स सहित तीन पर FIR


     बांसडीह (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने रेवती में तैनात स्टॉप नर्स द्वारा अपने आवास पर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में बुधवार रात अवैध रूप से प्रसव कराने के दौरान एक साथ जच्चा बच्चा की मौत से देर रात हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। 

    जानकारी के अनुसार रुकुनपुरा गांव की गर्भवती महिला सुधा देवी पत्नी लाल साहब साहनी को बुधवार को दिन में प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे गांव की आशा बहु मीना देवी रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाप नर्स मंजू सिंह के आवास पर बांसडीह लेकर चली आई। जहां 20 हजार रुपये में नार्मल डिलेवरी कराने की बात तय हुई।

    20 हजार में तय हुई थी नार्मल डिलीवरी 

     गर्भवती महिला सुधा के घरवालों द्वारा आठ हजार रुपये तत्काल मोबाइल पर यूपीआई के माध्यम से व चार हजार नगद तत्काल दे दिये गये, बाकी पैसे प्रसव के बाद देने की बात तय हुई।  इसके बाद वहां नर्स मंजू सिंह द्वारा महिला कि प्रसव प्रक्रिया शुरू करवा दी गयी। धीरे धीरे समय बीतता रहा और शाम से रात हो गयी। रात नौ बजे के करीब महिला ने शिशु को जन्म दिया लेकिन वह गर्भ से ही मृत पाया गया। इसके कुछ ही समय बाद महिला की पीड़ा और बढ़ गयी और कुछ देर के उपचार के बाद उसने भी दम तोड़ दिया।जच्चा बच्चा की मौत के बाद महिला के स्वजनों का सब्र जवाब देने लगा वहीं उसके साथ गयी महिलाओं ने रोना पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद घरवालों की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने उन्हें शांत कराया और मृत मां बच्चे के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी भेज दिया। इसी दौरान पुलिस ने नर्स मंजू सिंह को भी हिरासत में ले लिया। मामले में मृतका के देवर राम ईश्वर साहनी द्वारा गुरुवार को अपने गांव की आशा बहु मीना देवी, नर्स मंजू सिंह व उनके पति नंदकुली सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नर्स समेत तीन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है।

    मौके पर सीएमओ पहुंचे,एडिशनल सीएमओ करेंगे मामले की जांच

    स्टॉप नर्स के आवास पर अवैध रूप से प्रसव में बुधवार की देर रात जच्चा बच्चा की मौत के बाद गुरुवार को पहुंचे सीएमओ डॉ विजयपति द्विवेदी ने स्टॉप नर्स के आवास पर पहुंचे लेकिन वहां ताला बंद मिला। डा विजयपति द्विवेदी ने बताया कि प्रसव करना एक कठिन प्रकिया है,कहा चूक हुई है,क्या जच्चा बच्चा को बचाया जा सकता था,क्या लापरवाही हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल पाएगा,मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।मामले की जांच एडिशनल सीएमओ को दिया गया है।

    स्टॉप नर्स सहित अन्य लोगों पर एक और मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

    मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ वेंकटेश मौआर ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर स्टॉप नर्स मंजू सिंह सहित अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराने का निर्देश दिया गया है।