बलिया : फार्मर रजिस्ट्री साईट नहीं चलने किसान परेशान,बांसडीह तहसील क्षेत्र के 44 हजार किसानों की अब तक नही हुई फार्मर रजिस्ट्री - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : फार्मर रजिस्ट्री साईट नहीं चलने किसान परेशान,बांसडीह तहसील क्षेत्र के 44 हजार किसानों की अब तक नही हुई फार्मर रजिस्ट्री



    •  कई दिन साइट की गड़बड़ी से  काम नही कर रहा फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल
    • तहसील क्षेत्र में 53 हजार से अधिक किसान हैं पंजीकृत
    • रात में नहीं हो रहा किसानो का रजिस्ट्रेशन


    बांसडीह,बलिया : तहसील क्षेत्र में साइट की समस्याओं के कारण फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसान काफी परेशान है। आलम ये है कि फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर सिर्फ जनवरी तक ही अंतिम तिथि दिखाई दे रही है। लेकिन अब तक तहसील क्षेत्र के 53081 किसान लाभार्थियों के सापेक्ष सिर्फ 8774 किसानों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है। 44307 किसान अभी तक इसके लिये किसान सेवा केंद्र व लेखपालों के चक्कर काट रहें हैं।बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों के बीच इसे लेकर आपा धापी मची हुई है। क्योंकि आने वाले समय मे किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ इसी माध्यम से प्राप्त होना है। बावजूद इसके किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की साइट न चलने के कारण लगातार जनसेवा केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में साइट पर विजिटर के होने के कारण दिन में साइट चल ही नही रही है। जनसेवा केंद्र संचालको का कहना है कि रात में कुछ समय के लिये साइट काम कर रही है लेकिन यह समय किसानों की संख्या के आधार पर काम करने के लिये पर्याप्त नही है।

    यह भी पढ़े -काम की खबर : PM आवास योजना ( शहरी )2025 के लिए घर बैठे ऐसे करे आवेदन ,जाने आवेदन करने की पूरी जानकारी

    खतौनी मे नाम सही नहीं होनी की है शिकायत

    वही कई फार्मर रजिस्ट्री करते समय  किसानो की खतौनी से नाम मिसमैच की शिकायत आ रही है, इस समबन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल से सम्पर्क करने पर पता चला की अभी खतौनी में नाम सुधार के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं है। उच्च अधिकारियो से मार्गदर्शन लिया जा रहा है ।

    फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने से लेखपाल भी है परेशान

    फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर किसानो की राजिस्त्रसन नहीं होने से स्थानीय लेखपाल भी परेशान है,उन्होंने बताया की रोज अपने क्षेत्र में जा रहे है लेकिन साईट नहीं चलने से  किसानो  का पंजीकरण नहीं हो पा रहा  है।

    क्या है फार्मर रजिस्ट्री 

    कृषकों की भूमि को आधार से लिंक कर उसकी एक आईडी बनाना , जिससे कृषक को विभिन्न विभागों की योजनाओं व न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों के विपणन का लाभ एक ही आईडी का प्रयोग कर लिया जा सकेगा।

    फार्मर रजिस्ट्री के लाभ 

    फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि उत्पादों की खरीद, सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान, संस्थागत खरीदारों से जुड़ने का अवसर , फसली ऋण , फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता के साथ कृषि व अन्य संबंधित विभाग गन्ना , मत्स्य, खाद्य एवं विपणन आदि के द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

    फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तवेज

    • आधार कार्ड 
    • मोबाईल नंबर ( आधार का कार्ड से जुडा हुआ)
    • जमीन की खतौनी

    साइट के न चलने की समस्या के कारण फार्मर रजिस्ट्री करने में परेशानी हो रही है। इसे लेकर संबंधित विभाग व मुख्यालय को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। किसानों के ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण के लिये प्रयास किया जा रहा है।

    निखिल शुक्ला (तहसीलदार ) बांसडीह,बलिया