बलिया : अलीगढ़ से पहुंची महिला को देखते ही फरार हुए शाखा प्रबंधक,मचा हड़कंप - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : अलीगढ़ से पहुंची महिला को देखते ही फरार हुए शाखा प्रबंधक,मचा हड़कंप

     

    फ़ोटो - बैंक में रोती बिलखती महिला


    फ़ोटो - महिला और बैंक मैनेजर के शादी की फोटो

    बांसडीह (बलिया)। पहले किया प्रेम, लंबा रिलेशन शिप , शादी उसके बाद धोखा देकर फरार हो गया मेरा पति यह आरोप उस महिला का है जो अपने पति की खोज में बलिया जनपद से करीब सात सौ किलोमीटर दूर अलीगढ़ से आई महिला ने अपने बैंक कर्मी पति पर लगाया कहा कि पहले मुझसे शादी किया उसके बाद फरार हो गया,काफी खोज बीन के बाद पता चलने पर मै बलिया आई हु।महिला ने आरोप लगाया कि मुझे धोखा देकर मेरे पति द्वारा दूसरी शादी भी करने का प्रयास किया गया लेकिन मुझे पता चल गया और मैं शादी के समय पहुंच गई तो शादी रुक गई।वही इस प्रकरण में न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है।

    पूरा मामला ये है

    स्थानीय कोतवाली में सोमवार को बैंक मैनेजर पति की शिकायत लेकर पहुंची उसकी कथित पत्नी देर तक कोतवाली में हलचल मचाने के बाद देर शाम सेंट्रल बैंक कैथवली शाखा में पंहुच गयी और वहां हंगामा मचा दिया। जिसके बाद देर शाम बैंक पर पहुचीं पुलिस ने उसे बैंक के अंदर से बाहर निकाला।


    फोटो - शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची थी महिला

    महिला अंजली देवी ने बांसडीह कोतवाली में पंहुचकर पुलिस को बताया कि स्थानीय कैथवली ब्रांच के मैनेजर प्रदीप कुमार मझवार उनके पति है ।अलीगढ़ में तैनाती के दौरान उनसे शादी हुई और वह उसे काफी दिनों से छोड़कर उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहें हैं। उनकी आर्य समाज द्वारा शादी भी हुई है। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति ने उसे मिलने के लिये बुलाया जब मैं बैंक पहुंची तो पति उसे देख कर भाग निकला है। 

    मामले में जब इस बात को लेकर थाने के एसआई सागर कुमार रंगु ने बैंक मैनेजर से फोन पर पूछताछ की तो अचानक से बैंक मैनेजर ने एसआई से कहा कि, उसने आपको कुछ पैसे दे दिये हैं क्या? इसी बात को लेकर बैंक मैनेजर व दरोगा के बीच काफी गरमा गर्मी से वार्ता हुई और दोनों ने एक एक दूसरे के व्यवहार पर दोषारोपण किया। इसके बाद काफी देर तक थाने के चक्कर काटने के बाद महिला शाम को कैथवली बैंक शाखा पर पंहुच गयी और वहां हंगामा करने लगी। इस दौरान बैंक मैनेजर कुछ देर बवाल झेलने के बाद वहां से भाग निकले। लेकिन महिला बैंक में बैठ गयी और रोते धोते अपने पति को बुलाने की मांग करती रही। इसी बीच इसी बवाल को लेकर।शाम 7 बजे तक महिला बैंक में बैठी रही और अंततः हारकर बैंककर्मियों ने पुलिस बुलाई जिसके बाद पहुचीं पुलिस ने महिला को बैंक से बाहर निकला । तब जाकर बैंक बंद हुआ। इसके बाद महिला वापस अलीगढ़ लौट गयी।

    इस मामले में  शाखा प्रबंधक ने क्या कहा

     महिला से हुए विवाह को न्यायालय द्वारा अमान्य घोषित कर दिया गया है। उसके बावजूद महिला द्वारा जानबूझकर उनके खिलाफ धन उगाही के लिये षडयंत्र किया जा रहा है।

    शाखा प्रबंधक - प्रदीप कुमार मझवार 


    इनसेट

      इस प्रकरण में शाखा प्रबंधक ने एसपी से की दारोगा की शिकायत

    सोमवार की घटनाक्रम को लेकर बैंक मैनेजर ने एसपी को पत्र देकर शिकायत की है कि सोमवार शाम एसआई सागर कुमार उनकी पत्नी बनी महिला व कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ बैंक में आये और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इन लोगों द्वारा देर शाम तक बैंक भी बंद होने नही दिया गया और इसके बाद उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बैंक शाखा को बंद किया गया। 


     महिला की शिकायत पर जरिए दूरभाष से मैनेजर से मामले के बारे में वार्ता हुई थी लेकिन उनके द्वारा कोई जानकारी न देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।बाद में डायल 112 की सूचना पर मै बैंक गया था।इस दौरान बैंक मैनेजर द्वारा ही अभद्रता की जाती रही।महिला वहां पूर्व से ही मौजूद थी।

     सागर कुमार रंगु ,उपनिरीक्षक,कोतवाली बांसडीह