बलिया :जनपद का पहला ड्राई बेड एफएसटीपी निर्माण पूरा,इस नगर को साफ और स्वच्छ रखने में मिलेगी मदद
बांसडीह,बलिया। मंडल और जनपद का पहला ड्राई बेड एफएसटीपी (सूखा मल-कीचड़ उपचार संयंत्र) स्थानीय नगर पंचायत बांसडीह द्वारा निर्माण पूरा किया जा चुका है।इस एफएसटीपी के निर्माण हो जाने से नगर क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने में बड़ी मदद मिलेगी।
जानकारी देते हुए ईओ संदीप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा ODF++ के निर्धारित मानक के अनुसार इसका निर्माण कार्य किया गया है। नगर पंचायत बांसडीह के सार्वजनिक,सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयो से निकलने वाले फिकल स्लज का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जाएगा। इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है,इसकी क्षमता (1kld) है। इसका संचालन क्षेत्र के जितौरा ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। वर्तमान में प्लांट की पूरी क्षमता से चल रहा है। 15 वीं वित्त योजना के अंतर्गत लगभग साढ़े चार लाख रुपए की लागत से एफएसटीपी का निर्माण हुआ है।
आगे अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों में ही सेप्टी टैंक बनवा रखे हैं और जब घरों में बने ये टैंक भर जाते हैं तो इन्हें खाली करने के लिए नगर पंचायत से या निजी कंपनियों से टैंकर मंगवाकर स्लज घरों के टैंक से टैंकर में स्टोर करा जाता है। जिसके बाद ये टैंकर उस स्लज को ले जाकर नाले-नालियों और खेतों में फेंकर गंदगी फैलाते हैं। इस प्लांट के बनने के बाद ये समस्या दूर हो जाएगी।