बलिया : PM आवास ग्रामीण के लिए ऐसे करे आवेदन,बांसडीह विकास खंड में प्रधानमंत्री आवास के पात्रों का चयन करेंगे 20 सर्वेक्षणकर्ता - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : PM आवास ग्रामीण के लिए ऐसे करे आवेदन,बांसडीह विकास खंड में प्रधानमंत्री आवास के पात्रों का चयन करेंगे 20 सर्वेक्षणकर्ता


    • विकास खंड के 58 ग्राम पंचायतों के लिये क्लस्टरवार सर्वेक्षणकर्ताओं की नियुक्ति
    •  आवास प्लस एप के माध्यम से स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं पात्र लाभार्थी

    बांसडीह,बलिया । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में पात्रों के चयन व आवास प्लस की सूची अद्यतन करने के लिये विकास खंड के 58 ग्राम पंचायतों में 20 सर्वेक्षणकर्ताओं की नियुक्ति क्लस्टरवार की गयी है। जिनके द्वारा अपने नामित ग्राम पंचायतों में जाकर पात्रों का सर्वेक्षण कर उनकी पात्रता सुनिश्चित करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। इसे लेकर ग्राम विकास / पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, बोरिंग टेक्नीशियन व प्राविधिक सहायक कृषि आदि की टीम बनाकर उन्हें क्लस्टरवार ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के निर्धारण का कार्य सौंपा गया है। विगत एक जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे कार्य प्रारंभ है। आवास योजना को लेकर सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा इस बात का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि इच्छुक पात्र व्यक्ति यदि चाहे तो आवास प्लस एप के माध्यम से स्वयं भी अपना आवास के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया एकदम सरल है। 

    यह भी पढ़े -बलिया : पिकअप की टक्कर से छात्रा घायल

    इन ग्राम पंचायतों के लिए हुई इन सर्वेक्षणकर्ताओं की तैनाती

    विकास खंड की 

    ग्राम पंचायत बकवा, जितौरा, दरांव के लिए सचिव दयाशंकर यादव

    डूहीमुसी, केवटलिया कला, चांदपुर 55 के लिए सुनील कुमार सिंह, 

    रामपुर कला, सारंगपुर, शाहपुर नीतीश सिंह, खरौनी , बहुआरा , तिवारी के लिये अरविंद कुमार, 

    पिठाइच, सेरियां , कुसौरा ठाकुर जी सिंह, खेवसर , रामपुर नंबरी , रेंगहा संजीत कुमार,

    हरदत्तपुर, नकहरातिवारी, पिंडहरा अजय कुमार सिंह, बरियारपुर, सुरहियां , खोरौली मनोज कुमार

    किरतुपुर , पर्वतपुर, गोड़धप्पा रमेश यादव,

    हालपुर , देवरार, मल्हौवा अशोक कुमार

    ताजपुर , मुड़ियारी, बिजलीपुर श्रीकांत पांडे

    कोलकला, महाराजपुर, दियरा भागर अवधेश पांडे

    इंदौर ,चोकन, सुहवल मुनेश वर्मा

    छितौनी, सरांक ,जैदोपुर  जवाहर चन्द

    चितबिसांव खुर्द, चांदपुर 18, धरवार दीनबंधु

    केवटलिया चौबे , सकरपुरा ज्ञानेंद्र कुमार, 

    केवरा, डुहिजान, अकोल्ही संतोष कुमार

    रुकुनपुरा , मंगलपुरा, गोसाईपुर प्यारेलाल मौर्य

    बलेउर , बघाव विपिन मौर्य, बेउर , परसिया, देवडीह के लिए निर्भय कुमार ओझा को नियुक्त किया गया है।

    लाभार्थी बनने के लिए किसी को न दें पैसा 

    प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के सर्वे व पात्रता को लेकर बीडीओ बांसडीह विनोद बिंद ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क है। लाभार्थियों से अपील है कि वे अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिये किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा झांसे में न आएं। इसके लिए किसी को भी किसी प्रकार की धनराशि देने की कोई आवश्यकता नही है। यदि कोई व्यक्ति यह कहता है कि वह प्रधानमंत्री आवास दिलायेगा और इसके लिए धन की मांग करता है तो आवेदक इसकी सूचना व्यक्तिगत रुप से खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर दें। जिससे उक्त व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाये।