बलिया : पिकअप की टक्कर से छात्रा घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पिकअप की टक्कर से छात्रा घायल

     


    बांसडीह (बलिया)। बांसडीह मनियर मार्ग पर बुधवार दोपहर  साइकिल से विद्यालय से घर जा रही छात्रा को पिकअप ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    यह भी पढ़े -बलिया : इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित हुआ नसबंदी शिविर, 60 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन

     चांदनी पुत्री श्रवण कुमार निवासी नकहरा तिवारी बांसडीह स्थित अपने स्कूल से छुट्टी होने पर घर जा रही थी,तभी पांडे के पोखरा से कुछ दूर आगे मनियर की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप ने गलत ढंग से पास लेने के दौरान उसे टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल व लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पंहुचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ज्ञात हुआ कि उसके आगे के दांत व नाक की हड्डी टूट गयी है। जिसके कारण लगातार नाक से खून गिर रहा था। डाक्टरों ने उसका प्राथमिक स्तर पर इलाज कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।