बलिया : राशनकार्ड तथा आयुष्मान कार्ड संशोधन से संबंधित हो रही दिक्कतों को लेकर भाजपा ने SDM को सौंपा ज्ञापन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : राशनकार्ड तथा आयुष्मान कार्ड संशोधन से संबंधित हो रही दिक्कतों को लेकर भाजपा ने SDM को सौंपा ज्ञापन

     


    बांसडीह,बलिया। स्थानीय नगर पंचायत के नागरिकों को राशनकार्ड तथा आयुष्मान कार्ड संशोधन से संबंधित हो रही दिक्कतों को लेकर शुक्रवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मिला और उन्हे ज्ञापन सौंपा।

    यह भी पढ़े - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ़्तार

    उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि बांसडीह नगर के राशनकार्ड धारकों को अपने परिवार के नाम राशनकार्ड सूची में शामिल कराने हेतु आपूर्ति कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहा है जिसके कारण आयुष्मान कार्ड भी बनने में दिक्कत आ रही है। राशनकार्ड में परिवार के सदस्यों को शामिल न होने के कारण आयुष्मान कार्ड की पात्रता सूची से बाहर रहना पड़ रहा है जिसके कारण केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहना पड़ रहा है।

    भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की स्थानीय आपूर्ति विभाग की उदासीनता के कारण सैकड़ों लोगों के राशनकार्ड तथा आयुष्मान कार्ड नही बन पा रहा है और जिसके कारण लोग इधर उधर भटकने पर मजबूर है। श्री ओझा ने बताया की केंद्र तथा प्रदेश सरकार के मंशा के विपरित स्थानीय आपूर्ति विभाग के अधिकारी कार्य कर रहे है जिसकी शिकायत शासन स्तर पर करने के साथ ही स्थानीय विधायक केतकी सिंह को भी इस समस्या से अवगत कराया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मूनजी गोंड,नवीन सिंह,तेज बहादुर रावत,दुर्गेश मिश्रा,बबलू सिंह,अवनीश मिश्रा,अखिलेश तिवारी,विवेक गुप्ता,अभिषेक सिंह,चंद्रमा गिरी शामिल रहे