बलिया में बांसडीह सीएचसी को मिली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन, मरीजों को 30 प्रकार के जांच की मिलेगी सुविधा
प्रतीक चित्र - बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन
बांसडीह (बलिया)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा एक बड़ी सुविधा प्रदान की गयी है। अब उन्हें लीवर, किडनी सहित 30 प्रकार की जांचों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विभाग द्वारा सीएचसी को बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन उपलब्ध करवा दी गयी है। जिसे कुछ दिनों में मशीन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के टेक्निशियन आकर स्थापन कर देंगे। उसके बाद बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर मशीन से जांचें शुरू हो जाएंगी। बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की वर्तमान में सामान्य जांच हो जाती है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटर या फिर जिला अस्पताल जाना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन के आने से क्षेत्र की 40 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। मशीन इंस्टॉल होने के बाद यहां लीवर, किडनी, रक्त , लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, इलेक्ट्रोलाइट, कार्डियक, यूरिनल, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन व आयरन सहित 30 प्रकार की जांचें होने लगेंगी।
क्या है बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर ------
बायोकेमिस्ट्री एनालाइज़र एक चिकित्सा उपकरण है जिसका इस्तेमाल रक्त, मूत्र, प्लाज़्मा, और सीरम जैसे जैविक नमूनों में मौजूद रसायनों को मापने के लिए किया जाता है। इसे क्लिनिकल केमिस्ट्री एनालाइज़र भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल नैदानिक परीक्षण, नियमित स्वास्थ्य जांच, और औद्योगिक अनुप्रयोगों में किया जाता है।
जल्द शुरू होंगी जांच -----
बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर मशीन जल्द ही इंस्टॉल करा दी जाएगी। इससे सीएचसी पर ही कई प्रकार की जरूरी जांचें होने लगेंगी। -डॉ. विंकटेश मौआर अधीक्षक सीएचसी बांसडीह