Ballia Big Breaking :बलिया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत,पांच गंभीर रूप से घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia Big Breaking :बलिया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत,पांच गंभीर रूप से घायल

     

    बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कैथवली पेपर मिल के पास बांसडीह बेरुआरबारी शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

    इस भीषण रोड एक्सीडेंट में कार सवार सात लोग में एक बैरिया थाना क्षेत्र के धतूरी टोला निवासी संजय गोंड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बांसडीह सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया,जहां इलाज के दौरान एक और घायल युवक जयशंकर यादव की मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि कार सवार बैरिया क्षेत्र के धतुरी टोला की प्रधान सावित्री देवी की पुत्री पूजा की शादी विगत 18 तारीख को गाजीपुर जनपद के महडोर निवासी गोविंद गोंड़ से हुई थी। इसी क्रम में सभी कार सवार गाजीपुर महडोर कलेवा लेकर गए थे। देर रात वहां से लौटने के दौरान लगभग 2 बजे उनकी कार कैथवली पेपर मिल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । जिसमें सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया। जहां एक घायल संजय गोंड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष छह घायलों कुबेर , लड्डू, जयशंकर, अमित , अभिषेक व प्रीतम को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान घायल जयशंकर यादव की भी मौत हो गयी। अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा देर रात वाहन को जब्त कर स्वजनों को सूचना दे दी गई ।