बलिया : राशन लदी ट्रक के चपेट में आई छात्रा ,दर्दनाक मौत
फ़ोटो - रोते बिलखते छात्रा के परिजन
बाँसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के बाँसडीह राजागांव-खरौनी मार्ग पर रामपुर कला तिवारी के पोखरे के पास विद्यालय से पढ़ कर साइकिल से घर लौट रही छात्रा को राशन लदी ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही बालिका की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिवारजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया।
फ़ोटो - घटना के बाद मौके पर लगी भीड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी अंजली पुत्री संतोष यादव निवासी महाराजपुर अपने नाना लल्लन यादव निवासी रामपुर कला के घर रहकर कक्षा 4 में पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को साइकिल से अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित है एक निजी विद्यालय में पढ़ने गई थी। विद्यालय से पढ़कर लौटते समय ढाई बजे के आसपास राशन से लदी ट्रक के चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। इस मामले में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तिलक की खुशियां मातम में बदली
सोमवार को ही अंजली के मामा विनोद यादव का तिलक समारोह था। समूचा परिवार तिलक की तैयारी में लगा हुआ था की अचानक भांजी की मौत की सूचना से सारी खुशियाँ मातम में बदल गई। जो सुबह से सभी लोग खुशियां मना रहे थे वह अचानक रोने पीटने लगे तथा पूरा माहौल गमगीन हो गया।