बलिया : पुलवामा अटैक की बरसी पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, देश सेवा में अतुलनीय योगदान के लिए से०नि० ले०कर्नल को किया गया सम्मानित
पूर्व सैनिक को अंगवस्त्रम से सम्मानित करता यूनिक विद्यालय परिवार
बांसडीह,बलिया। पुलवामा अटैक की वरसी पर शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए यूनिक मांटेसरी जू०हाई स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित सभी बच्चों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही देश सेवा में 40 वर्षों तक सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए कस्बा निवासी ले०कर्नल राजेश प्रसाद को उनके अतुलनीय योगदान के लिए विद्यालय परिवार ने सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय परिवार द्वारा सेवा निवृत ले०कर्नल राजेश प्रसाद को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। ले कर्नल ने विद्यालय के बच्चो को उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया,कहा कि अगर इरादे मजबूत हो तो मंजिल आसान हो जाती है इसलिए आप मन लगाकर कोई भी काम करे और देश सेवा के लिए आगे आए।
कस्बे के ही एक साधारण परिवार से निकल कर सेना के उच्च पद ले०कर्नल पद से रिटायर होकर कुछ दिन पहले गांव आए है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जाकिर हुसैन ने कहा कि सेना के अदम्य साहस एवं समर्पण के बदौलत ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है।
समारोह को विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन तिवारी सहित अनिल गुप्ता ने भी सम्बोधित कर देश सेवा में सैनिकों द्वारा दिए जा रहे योगदान को विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजित सिंह, अनिल पाण्डेय, शारदा नन्द मिश्रा,खैरुद्दीन, दिनेश कन्नौजिया, चन्द्रशेखर यादव,अमित वर्मा, सूरज सिंह, संजय यादव, अनामिका,खुशी गुप्ता,नौशीन, वन्दना पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ,सभा का संचालन प्रदीप सिंह ने किया
।