बलिया : स्व. ओंकारनाथ श्रीवास्तव क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन,मुख्य अतिथि रितेश श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया शुभारंभ
फोटो - विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि रितेश श्रीवास्तव
बलिया । देवरार क्रिकेट क्लब द्वारा स्वर्गीय ओंकारनाथ श्रीवास्तव की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आर एन सी महाविद्यालय के खेल मैदान पर किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में कायस्थ विकास परिषद के जिलाध्यक्ष युवा समाजसेवी रितेश श्रीवास्तव एवं प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद समीर यादव ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यहां के युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर प्लेटफार्म देने का काम कर रही है।वही टूर्नामेंट के बाद मुख्यातिथि ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया
वहीं कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी दिया कि यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से प्रारंभ होकर आगामी 14 फरवरी तक संचालित होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000 एवं द्वितीय पुरस्कार 7500 रुपए एवं सांत्वना पुरस्कार से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर शैलेन्द्र जी सिंह,शंकर जी सिंह(ग्रामप्रधान देवरार) राजेश सिंह,अजय श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य के साथ हजारों की की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।जिनका स्वागत कमेटी के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव(जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी)तथा सदस्य गण अखिलेश साहनी, शंकर साहनी, मणिकांत श्रीवास्तव,बृजेश राजभर, रूपेश साहनी, विशाल साहनी, करन साहनी, कुलदीप साहनी,आशीष साहनी ने किया।