बलिया : दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर को ले उड़े चोर,घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर को ले उड़े चोर,घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद

     

    फोटो - सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    बांसडीह (बलिया)। शनिवार की देर रात्रि शातिर चोरों द्वारा  बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खड़ी ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर दिया और वहां से ट्रैक्टर लेकर चम्पत हो गए। ट्रैक्टर चोरी की घटना जानकारी दुकानदार कों तब हुई जब वह अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे। वही इस मामले में पीड़ित वाहन स्वामी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

    जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बकवा निवासी उमेश सिंह परिहार की शिवरामपुर में सड़क किनारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। उनकी ट्रैक्टर भी रोज की भांति दुकान पर हीं खड़ी रहती है। दुकानदार शनिवार शाम से दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान देर रात चोरों ने उनके दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित व्यवसायी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर यह पता चला कि समय रात 2 : 35 पर वहां से दो चोरों द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की वारदात दिख रही है। चोर ट्रैक्टर लेकर बलिया की तरफ गये हैं। प्रकरण में पुलिस टीम ट्रैक्टर की खोजबीन में जुटी है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर बरामद करने के प्रयास किये जा रहें हैं।जल्द हो ट्रैक्टर सहित शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।