दिल्ली की जीत : बलिया में जश्न का माहौल,भाजपा कार्यकताओं ने जमकर फोड़े फटाखे, खिलाई एक दूसरे को मिठाई - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    दिल्ली की जीत : बलिया में जश्न का माहौल,भाजपा कार्यकताओं ने जमकर फोड़े फटाखे, खिलाई एक दूसरे को मिठाई

     


    बांसडीह,बलिया । दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बलिया में जश्न का माहौल है। जगह जगह पर मिठाइयां बांटी जा रही है। भाजपा कार्यकताओं की खुशी देखते बन रही है।

    दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की प्रचंड जीत की खबर सुनने के बाद बांसडीह में भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में होली और दीपावली एक साथ मनाई और जमकर जश्न मनाया।

     शनिवार को जैसे जैसे भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत की खबर मिलती रही वैसे वैसे भाजपा कार्यकर्ता इकठ्ठा होना शुरू हो गये और उन्होंने जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाया तथा मिठाई बांटी और आपस में एक दूसरे को खिलाई।इस अवसर पर भारत माता की जय तथा मोदी,योगी जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज रहा था।भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश भगवामय हो रहा है जिसमें आज एक दिल्ली भी जुड़ गया वही दूसरी तरफ मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की प्रचंड जीत ने प्रदेश के मुख्यमत्री योगी जी के कुशल शासन पर मुहर लगा दी है।इस चुनाव परिणाम से विपक्ष हताश हो गया है और जनता ने यह साबित कर दिया है की भाजपा ही उन्हें कुशल और सुरक्षित शासन से सकता है।इस मौके पर मूनजी गोंड,तेजबहादुर रावत,दुर्गेश मिश्रा,अखिलेश तिवारी,शिवम गुप्ता,सुग्रीव राजभर,मनोज चौरसिया,विजयशंकर गुप्ता,रोहित पांडेय सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


    वही भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा ने स्थानीय विधायक केतकी सिंह के आवास पर विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह सहित सभी भाजपा कार्यकताओं को मिठाई खिलाई और ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।