सनसनी : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:,पुलिस जांच में जुटी
बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव के बाहर पिलुई (सिवान) में सुबह सवेरे आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक युवक की शव लटकने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में पेड़ से शव लटकने सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरा,घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है,वही कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक की शिनाख्त शाहपुर गांव के ही पवन चौहान (17) के रूप में हुई है।
मृतक - पवन चौहान (फाइल फोटो)बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी लखनेश्वर चौहान के पुत्र पवन चौहान शुक्रवार की शाम से ही घर से गायब था। घर के अन्य सदस्य मृतक के बड़े भाई की पत्नी की प्रसव कराने के लिए अस्पताल गए थे।
शनिवार की सुबह गांव के पास पिलुई में शौच के लिए गए लोगों ने आम के पेड़ पर शव लटके देखा तो शोर मचाने लगे। पेड़ पर शव होने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई और मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही पवन की शव पेड़ पर लटके मिले होने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां झरिया देवी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
प्रकरण में चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हैं, परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है,मामले की जांच की जा रहीं है।