बलिया : युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


     बांसडीह,बलिया। मौसी के घर से वापस अपने घर जा रहे युवक को रास्ते में कुछ युवकों द्वारा  मारपीट करने का मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया निवासी पीड़ित धीरज कुमार राजभर पुत्र रामचंद्र राजभर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे मोटरसाइकिल से वह मनियर में रहने वाली मौसी के यहां से वापस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में मिश्रवालिया स्थित ईट भट्ठे के पास मिश्रवालिया निवासी चंदन,मंजीत,निरहू,रामबाबू ने मिलकर हमको बहुत ही बेरहमी से मारपीट किए। युवकों द्वारा चाकू से मेरे आंख पार वार करने से आंख के पास कट गया है। पिटाई से मेरे मुंह से खून की उल्टियां होने लगी। गंभीर चोटों को देखते हुए सीएचसी बांसडीह के चिकित्सकों द्वारा मुझे बलिया रेफर कर दिया गया।उपरोक्त युवकों द्वारा मेरा दो पहिया वाहन सुपर स्प्लेंडर भी लेकर चले गए।

    इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग में हुए मारपीट का है। युवक की तहरीर पर संबंधित आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है,विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।