बलिया : सभासद पर हुए हमले के मामले में संगीन धाराओं में तीन पर FIR दर्ज
बांसडीह (बलिया)। कस्बे के वार्ड नं 8 में सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने की बात पर हुए विवाद में स्थानीय सभासद पर कट्टा तानने व गोली चलाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सभासद की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर पंचायत के वार्ड नं 8 के सभासद संदीप कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह अपने खेत से वार्ड नं 1 स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी वार्ड नं 8 में रास्ते पर एक कार खड़ी थी जिसे उनके द्वारा हटाने के लिए कहा गया। इसी दौरान कार में से नशे में धुत युवक विशेष तिवारी, नितिन तिवारी व चंचल तिवारी निवासी बांसडीह उत्तर टोला गाड़ी से उतरे और गालियां देते हुए दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहने लगे।
उनका विरोध करने पर विशेष तिवारी ने कट्टा निकाल कर तान दिया और फायर कर दिया।।लेकिन संयोग से फायर मिस हो गया। जिससे वह काफी डर गए और वहां से वापस लौट गया । घटना के बाद पुलिस को फोन कर इसकी।मौखिक सूचना दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई। प्रकरण में पुलिस ने सभासद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण में एक आरोपित विशेष तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।