बलिया : ई रिक्शा और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत,एक की मौत दो घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : ई रिक्शा और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत,एक की मौत दो घायल

     

    फोटो - घटना के बाद ई रिक्शा की हालत

    बांसडीह,बलिया। ई रिक्शा और ट्रैक्टर की आमने सामने की हुई भीषण टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों को गंभीर स्थिति देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया।इलाज के दौरान ही एक युवक की मौत हो गई वही एक घायल को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया वही एक घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

    फाइल फ़ोटो - मृतक चंदन गोंड

    फोटो - घायल चन्दन गोंड जिसकी इलाज के दौरान हुई मौत

    बताया जा रहा है कि मंगलवार को देर शाम करीब साढ़े छः बजे बांसडीह राजगांव खरौनी मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खरौनी की तरफ से आ रहे ई रिक्शा और विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई,टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में ई रिक्शा सवार निवासी बांसडीह कस्बे के वार्ड न 13 के 22 वर्षीय चंदन गोंड पुत्र गणेश प्रसाद की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वही ई रिक्शा चालक 25 वर्षीय साहब चौहान पुत्र अजीत चौहान और बिहार निवासी अशोक पुत्र कन्हैया भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चंदन की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि मृतक चंदन गोंड पेशे से बिजली मिस्त्री का कार्य करता था वह खरौनी से कार्य कर वापस लौट रहा था।