बलिया : SP ने दो निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक का किया स्थानांतरण
बलिया। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को दो इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इस स्थानांतरण में तीन थानों को नये थानाध्यक्ष मिले है। जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से सिकन्दरपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
वहीं, प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मूलचन्द्र चौरसिया को प्रभारी निरीक्षक सहतवार तथा उप निरीक्षक दिनेश कुमार पाठक को थानाध्यक्ष सहतवार से थानाध्यक्ष खेजुरी की जिम्मेदारी दी गई है। जनहित/प्रशासनिक हित में स्थानान्तरित निरीक्षक/उपनरीक्षक को सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।