बलिया : बांसडीह में निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह में निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा

     


    बांसडीह,बलिया।
    कस्बे में शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के रथ को आयोजकों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था,भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण कराया गया। इस

    यात्रा में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया और हर कोई भगवान श्री जगन्नाथ जी को रथ खींचने और स्पर्श के लिए उत्साहित नजर आया। कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ के रथ का रास्ता खींचने से लोगों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं। पिछले कई वर्षो से कस्बे के बड़ी बाजार स्थित ठाकुर बाड़ी (बच्चा फुआ की मठिया) से लगातार रथ यात्रा निकाली जा रही है। 

    जिसका जिम्मा कस्बे के ही रहने वाले बच्चा फुआ के परिजन और रथवाहक मनोज कुमार मद्धेशिया उर्फ पकौड़ी के साथ मुहल्ले वाले संभालते है। कस्बे में निकाली जाने वाली यात्रा बड़ी बाजार से होते स्टेट बैंक रोड, कचहरी,अंबेडकर तिराहे, कोतवाली चौक,गढ़ आदि क्षेत्रों से होते हुए वापस बड़ी बाजार  पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुगण भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन किए। वही रथ यात्रा का संचालन करने वाले आयोजक सभी श्रद्धालु भक्तो को प्रसाद वितरण भी करते रहे।