डॉक्टर विंकटेश मौत प्रकरण : चौथे दिन भी जारी रहा धरना, चिकित्सको से मिले पूर्व विधायक,प्रकरण में CM से मिलकर करेंगे एसआईटी जांच की सिफारिश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    डॉक्टर विंकटेश मौत प्रकरण : चौथे दिन भी जारी रहा धरना, चिकित्सको से मिले पूर्व विधायक,प्रकरण में CM से मिलकर करेंगे एसआईटी जांच की सिफारिश

     

    बांसडीह (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जेल में हुई डॉक्टर विंकटेश की मौत पर कार्रवाई की मांग को लेकर चौथे दिन भी चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रखी और धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।

    चिकित्सकों के इस आंदोलन में शुक्रवार को पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान का भी साथ मिल गया। चिकित्सकों के धरने को समर्थन देने पंहुचे शिवशंकर चौहान ने कहा कि प्रकरण में मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले की एसआईटी जांच की सिफारिश की जाएगी। किसी भी दोषी को राहत नही मिलने दी जाएगी।

    डा वेंकटेश मौत प्रकरण : परिवहन मंत्री,डीएम,क्षेत्रीय विधायक के साथ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के सदस्यों कि हुई बैठक,मामले की निष्पक्ष जांच कि हुई मांग

     चिकित्सकों का कहना है कि वर्तमान में सहजभाव से अपनी बातों को सामने रखकर मृत डाक्टर के परिवार के लिए न्याय की मांग की जा रही है।यदि प्रशासन हमारी मांगो को लेकर लापरवाही दिखाता है तो आने वाले समय में इस आंदोलन में और तीव्रता आएगी जिसके बाद शासन प्रशासन को मजबूर होकर हमारी बातें सुन्नी होंगी और मांगो को भी स्वीकार करना होगा। एक चिकित्सक की जान इतनी सस्ती नही की कोई भी षड्यंत्र कर उसे मार डाले।।ऐसा करने वालों को इसका परिणाम भी भुगतना होगा। 

    चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि वे उनकी लड़ाई में पूरी तरह उनके साथ हैं। इस दौरान समूचे सीएचसी के परिसर में धरनारत चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की नारेबाजी गूंजती रही। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नही करता है तो आने वाले समय में उक्त आंदोलन को और विस्तार दिया जायेगा।