डा वेंकटेश मौत प्रकरण : परिवहन मंत्री,डीएम,क्षेत्रीय विधायक के साथ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के सदस्यों कि हुई बैठक,मामले की निष्पक्ष जांच कि हुई मांग
बांसडीह,बलिया। सीएचसी अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर की पुलिस अभिरक्षा में वाराणसी में संदिग्ध मौत को लेकर गुरूवार की देर सायं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व विधायक केतकी सिंह के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के सदस्यों के साथ विकास भवन बलिया में बैठक हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए विधायक केतकी सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच,परिजनों को सहायता व न्याय,चिकित्सकों की सुरक्षा आदि विषय पर चर्चा हुई। डीएम ने बैठक में जानकारी दी कि स्व डा वेंकटेश मौआर के परिजनों के आवेदन पर कमिश्नर व डीएम, एसपी वाराणसी के साथ शासन में भी पत्र भेजा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों निर्देश मिलने के बाद आगे की कारवाई होगी। बैठक में सीडीओ, संघ के जिलाध्यक्ष डा संतोष चौधरी, डा सिद्धार्थ मणि दुबे, डा अभिषेक मिश्रा ,डा शत्रुघ्न राय आदि थे।