बलिया :नीति आयोग एवं मैजिक बस फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘जीवन शिक्षा प्रकल्प’ मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न
बांसडीह,बलिया। भारत सरकार की नीति आयोग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे "जीवन शिक्षा प्रकल्प" के अंतर्गत बांसडीह एवं चिलकहर शिक्षा क्षेत्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को बीआरसी बांसडीह में किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के कुल 7 जिलों और 12 शिक्षा क्षेत्रों में चल रही जीवन कौशल शिक्षा पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से चयनित 5-5 मास्टर ट्रेनर्स (कुल 10 प्रशिक्षक) को जीवन कौशल आधारित शिक्षण की अपेक्षित दक्षताओं पर प्रशिक्षित किया गया, ताकि वे अपने-अपने ब्लॉकों के शिक्षकों के साथ मिलकर कक्षा 6 से 8 तक के अध्ययनरत बच्चों के लिए सौहार्दपूर्ण और सक्रिय शिक्षण वातावरण बना सकें।
प्रशिक्षण का संचालन फाउंडेशन की माला शर्मा, फैसल ख़ां (राज्य SPOC), और अनिकेत उपाध्याय (JSP Fellow, नीति आयोग) द्वारा किया गया। इन तीन दिनों में जीवन कौशल की गहन समझ के लिए संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ प्रमुख 11 जीवन कौशल, संरचना (SBT), 4F मॉडल, फर्स्ट एड, बाल संरक्षण आदि विषयों पर विभिन्न गतिविधियों और अभ्यासों के माध्यम से विधिवत समझ विकसित की गई। कार्यक्रम के दौरान माला शर्मा की सहज, सरल और प्रेरक शिक्षण शैली सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक रही।समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह अनुप कुमार त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मैजिक बस फाउंडेशन के सभी संदर्भदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया तथा सभी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण से सीखे गए कौशलों को अपने विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।मास्टर ट्रेनर की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों में एहसानुल हक़ अन्सारी,रबीन्द्र कुमार तिवारी,कमलेश कुमार वर्मा,सत्यनारायण वर्मा,सुनील कुमार गुप्ता,अखिलेश कुमार जयसवाल,संजीव कुमार चौरसिया,विवेक कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार,विनोद कुमार राम रहे।