बलिया : धूमधाम से सम्पन्न हुआ रामजीत बाबा पूजन समारोह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : धूमधाम से सम्पन्न हुआ रामजीत बाबा पूजन समारोह

     


    बांसडीह,बलिया। नागपंचमी के अवसर पर स्थानीय कस्बे के वार्ड न 10 के पश्चिम टोला से मंगलवार को स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित रामजीत बाबा पूजन जुलूस को परंपरागत तरीके से धार्मिक अनुष्ठान के साथ नगर क्षेत्र में निकाला गया। जुलूस सुबह साढ़े ग्यारह बजे पश्चिम टोला से निकलकर बड़ी बाजार होते हुए कोतवाली पहुंचा। पुनः जुलूस अंबेडकर तिराहे से दराव स्थित सिंहासन चौधरी के निवास स्थान स्थित बाबा रामजीत के स्थान पर पहुंच कर पूजन अर्चना के बाद समाप्त हो गया।


    वही एक और जुलूस कस्बे के पाण्डेय के पोखरा से निकला जो दरांव स्थित रामजीत बाबा स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दरांव स्थित बाबा रामजीत भक्तो की मनोकामना पूरी करते है और भक्त उन्हें झंडा लगा बांस उनके स्थान पर समर्पित करते है। धार्मिक जुलूस में दस फीट से लेकर सौ फिट तक का झंडा लगा बांस बड़ी श्रद्धा के साथ पूरे क्षेत्र में भक्तो के दर्शन के लिए घुमाया जाता है उसके बाद सभी श्रद्धालु बाबा स्थान पहुंचते है। दरांव स्थित बाबा रामजीत के स्थान पर क्षेत्र के कई स्थानों से सैकड़ों भक्त अपने अपने यहां से मनोकामना पूर्ण होने पर झंडा लगा बांस लेकर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर बाबा के निम्मित बांस के झंडे को अर्पित किया जाता है। इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहते है। मौके नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह,अभिजीत तिवारी सत्यम रामनाथ गोंड,बशिष्ठ ठाकुर, सनोज कुमार,मनोज कुमार,संजय चौहान,जितेंद्र ठाकुर, मंजय तुरहा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से बाबा स्थान से लेकर जुलूस में पुलिस बल मौजूद रहा।