बलिया : रेवती में महावीरी झंडा जुलूस में करतब देख रहा किशोर जख्मी
फोटो - घायल का उपचार करते चिकित्सक
बलिया। रेवती नगर पंचायत में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान एक घटना हो गयी। जुलुस में आग के गोले वाला एक करतब चल रहा था करतब दिखाने के दौरान करतब देख रहे एक 16 वर्षीय किशोर पर आग का गोला छींटक कर किशोर पर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।रेवती कस्बा के वार्ड नंबर 13 निवासी शुभम गोड़ पुत्र राजेश गोड़ मंगलवार के दिन महावीरी झंडा जुलुस के अखाड़ा नंबर चार में शामिल था। शाम करीब 7.15 बजे उत्तर टोला स्थित दुर्गा मंदिर रामगढ़ में अखाड़ा जमा हुआ था। युवा अपना करतब दिखा रहे थे। इस बीच एक युवक आग का गोला के करतब दिखा रहे था। इसी बीच आग का गोला छिटककर शुभम के चेहरे तथा हाथ पर पड़ गया।जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।जिसे आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।