बलिया : पटरी दुकानदारों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर बोले चेयरमैन "भयमुक्त करे दुकानों का संचालन" - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पटरी दुकानदारों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर बोले चेयरमैन "भयमुक्त करे दुकानों का संचालन"

     


    बांसडीह,बलिया। बांसडीह नगर पंचायत में अस्थायी रूप से पटरी पर दुकान लगाने वाले पटरी दुकानदारों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर नगर पंचायत प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इससे पहले बुधवार को भाजपा नेताओं ने पटरी दुकानदारों से भू स्वामी और कतिपय दुकानदारों द्वारा अवैध धन वसूली की शिकायत एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी से की गई थी। इस मामले में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी बांसडीह से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी।

    इस शिकायत का स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में पटरी दुकानदारों से कहा कि नगर पंचायत के क्षेत्र सीमा में दुकानों लगाने वाले पटरी दुकानदार किसी को भी एक पैसा न दे। अगर कोई व्यक्ति दुकान लगाने के लिए किसी भी प्रकार के धन की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना लिखित रूप से नगर पंचायत को दे। श्री सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में पटरी दुकानदारों से दुकानें लगाने के नाम पर किसी भी प्रकार को कोई धन वसूली नहीं होती है। अब तक किसी दुकानदार द्वारा अवैध वसूली की शिकायत नहीं मिली है अगर कोई भी पटरी दुकानदार अवैध रूप से धन वसूली की शिकायत करता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त वातावरण में अपनी अपनी दुकानों को संचालन करते रहे किसी भी असुविधा की स्थिति में तत्काल मुझसे संपर्क करे।