बलिया : दहेज हत्या में पति गिरफ्तार,शव को घाघरा में फेंकने में दो सहयोगी भी गए जेल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : दहेज हत्या में पति गिरफ्तार,शव को घाघरा में फेंकने में दो सहयोगी भी गए जेल

     


    बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के केवरा में बीते 29 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत और शव को सरयू नदी में बहाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतका ज्योति सिंह के पति संजय सिंह व शव को छिपाकर नदी में बहाने में सहयोग करने वाले कन्हैया सिंह और विकास सिंह को गुरुवार को सेरिया मोड़ से दिन में ग्यारह बजे गिरफ्तार किया है। 

    फाइल फ़ोटो - मृतका ज्योति अपने बच्चों के साथ

    पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो नंबर UP60M5466 को भी अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया है।इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में मृतका के पिता सत्येंद्र सिंह की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 156/25 धारा 85/103(1)/238 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 श्री संजय सिंह,का0 परमेश्वर गुप्ता,का0 अजय मौर्या,उ0नि0 कमलेश पाठक,हे0का0 रितेश सिंह शामिल रहे।

    क्या था पूरा प्रकरण

    विवाहिता की दहेज की लिए हत्या और शव को गायब करने के मामले में मृतका ज्योति के पिता ने 300जून को कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके दामाद संजय सिंह द्वारा बतौर दहेज दो लाख रुपए मांगने के लिए पुत्री पर दबाव बनाया जा रहा था।बीते 29 जून की रात को दामाद संजय ने अपने गांव के मित्रों कन्हैया सिंह व विकास सिंह के सहयोग से मेरी पुत्री की हत्या कर दी और उसके शव को गायब कर दिया। पुलिस ने इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति संजय को हिरासत में लेकर कर शव के बारे में पूछताछ की तो उसने पहले बताया कि उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है,लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि ज्योति के शव को सरयू नदी में फेंक दिया है। सरयू नदी में शव को फेंके जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से सरयू नदी में शव की बरामद की के काफी प्रयास किया लेकिन ज्योति का शो अभी तक नहीं मिल सका। पुलिस अभी भी मृतका के शव की तलाश में लगी हुई है।