बलिया : पति की हत्या के मामले में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
बलिया। थाना सहतवार पुलिस द्वारा अपने ही पति की हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।वही अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू व एक जोड़ी चप्पल (मृतक) का बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि मृतक की मां द्वारा थाना सहतवार पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 05.08.2025 की शाम बिना बताये मेरा पुत्र अनिल चौहान (35) वर्ष पुत्र श्री सुरेन्द्र चौहान कही चला गया था। हम प्रार्थनी एवं मेरा पूरा परिवार सहित रिश्तेदार काफी खोजबीन किये कही पता नही चला, दिनांक 06.08.2025 की सुबह 07.00 बजे सूचना मिली कि एक शव चकनी पुल के नीचे पड़ा है।
आनन-फानन में मेरा परिवार मौके पर पहुचां तो देखा मेरा पुत्र अनिल चौहान ही था। जिसके गर्दन पर चोट का निशान है। मुझ प्रार्थनी को सक है कि अनिता देवी पत्नी अनिल कुमार चौहान व उसका प्रेमी दिलीप चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासीगण ग्राम अतरडरिया थाना सहतवार जनपद बलिया द्वारा मेरे पुत्र की हत्या किया गया है। जिसमें थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।
पुलिस की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 10.08.2025 को थानाध्यक्ष सहतवार अनिल कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 सुनील कुमार सिंह ,का0 रुकशाद खान,म0का0 बन्दना यादव, का0 विनोद यादव के क्षेत्र में रवाना थे मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 153/25 धारा 103(1), 61(2) BNS थाना सहतवार जनपद बलिया से *सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्ता अनीता देवी पत्नी स्व0 अनिल चौहान व 01 नफर अभियुक्त दिलीप चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासीगण ग्राम अतरडरिया थाना सहतवार जनपद बलिया* को सहतवार स्टेशन की तरफ जाने वाले तिराहे बालक ब्रम्ह बाबा स्थान से समय करीब 07.40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल 01 अदद चाकू व 01 अदद जोड़ी चप्पल (मृतक) का बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0- 153/25 धारा 103(1), 61(2) BNS थाना सहतवार जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता-
1. अनीता देवी पत्नी स्व0 अनिल चौहान निवासी ग्राम अतरडरिया थाना सहतवार जनपद बलिया
2. दिलीप चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासी ग्राम अतरडरिया थाना सहतवार जनपद बलिया
बरामदगी-
01 अदद चाकू
01 अदद जोड़ी चप्पल (मृतक) का
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह थाना सहतवार जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना सहतवार जनपद बलिया ।
3. का0 रुकशाद खान थाना सहतवार जनपद बलिया ।
4. म0का0 बन्दना यादव थाना सहतवार जनपद बलिया ।
5. का0 विनोद यादव थाना सहतवार जनपद बलिया ।