बलिया : घर में कैद कर पीड़िता के सात दुष्कर्म और प्रताड़ित करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
बांसडीह,बलिया। कोतवाली पुलिस ने एक पीड़िता को घर के अन्दर सदोष परिरोध (घर में कैद) कर शारीरिक सम्बन्ध व प्रताड़ित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बांसडीह पुलिस के अनुसार रविवार को निरीक्षक अपराध पारसनाथ सिंह मय हमराहियान द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/25 धारा 75(2)/352/115(2)/351(3)/64(2)(m)/127(4) बीएनएस से सम्बन्धित पीड़िता को अपने घर के अन्दर सदोष परिरोध (घर में कैद) कर महीने भर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने वाले अभियुक्त रामू तुरहा पुत्र गुलाब तुरहा निवासी देवडीह थाना बांसडीह बलिया उम्र करीब 36 वर्ष को अभियुक्त के घर ग्राम देवडीह से समय 13.05 बजे गिरफ्तार किया है।साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त रामू तुरहा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल नि0अ0 श्री पारसनाथ सिंह,उ0नि0 श्री धर्मवीर यादव,उ0नि0 श्री अनूप कुमार,का0 अंकित पटेल आदि पुलिस फोर्स रही।