बलिया : सरयू की छाड़न में डूबकर युवक की मौत, मां-बाप का इकलौता सहारा अब नहीं रहा
बांसडीह (बलिया) । कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सरयू नदी की छाड़न में डूबकर एक युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़े - बलिया : बांसडीह क्षेत्र में धूमधाम से मना आजादी का महोत्सव
यह भी पढ़े - बलिया : क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
मृतक की पहचान रोहित बिंद पुत्र परमात्मा बिंद निवासी पर्वतपुर के रूप में हुई है। रोहित अपने साथियों के साथ पंचायत भवन के पास पुलिया के समीप सरयू की छाड़न में स्नान कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। डूबते देख उसके साथी चीखते-चिल्लाते हुए उसे बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद से रोहित को पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल सीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल स्थित मर्चरी भेज दिया। मृतक रोहित अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विजय कुमार गुप्ता,बांसडीह बलिया