बलिया : युवती के फोटो एडिटिंग कर होने वाले ससुरालियो को भेजा,पीडिता कि शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ FIR
बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर युवती की अश्लील फोटो आदि वायरल करने व शादी तुड़वाने के आरोप में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उनके पड़ोस के परिवार के छह लोगों के खिलाफ नामजद व तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े - बलिया : बांसडीह क्षेत्र में धूमधाम से मना आजादी का महोत्सव
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 22 जुलाई को उनके पड़ोसी कमलभूषण वर्मा, राजकमल, व शशिभूषण तीन चार अज्ञात लोगों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मेरे घर पर चढ़ आये और मेरे पिता को गालियां देते हुए बुलाने लगे। इसका विरोध करने पर राजकमल वर्मा ने मुझे धमकी देते हुए कहा की तेरी शादी कहीं नही होने दूंगा और तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।
यह भी पढ़े - बलिया : क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
इसके बाद बीते 6 अगस्त को मेरी सगाई हुई । जिसके बाद इन लोगों ने मेरी पुरानी फोटो आदि की एडिटिंग कर उसे अश्लील बनाते हुए मेरे होने वाले पति व ससुराल वालों के मोबाइल पर भेज दिए गए। इन लोगों से जब इसके बारे में पूछा गया तो इसे स्वीकार करते हुए धमकी दी गई कि अभी इन फोटो को पूरे मोहल्ले में बांट दिया जाएगा। जिसके बाद तुम्हे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस घटना के बाद इनकी घर की महिलाएं रेणु देवी, जागृति वर्मा, व भूमि द्वारा हमे लगातार गालियां दी जा रहीं है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज के लिया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही ।