बलिया : बांसडीह में चोरों का गैंग चोरी के समान के साथ गिरफ्तार, दिन में टेंपो से करते थे रेकी,रात में देते थे घटना को अंजाम
बांसडीह (बलिया): बांसडीह पुलिस ने चोरी की योजना बनाने के दौरान चोरी के इंजन व पम्पसेट सहित अन्य वारदातों में शामिल छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
बांसडीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन अभियुक्तों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे चोरी की योजना बना रहे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका मुखिया रामकरन कश्यप उर्फ सुखारी है। वे दिन में टेम्पो से रेकी करते थे और बंद घरों या खेतों में लगे इंजनों को निशाना बनाते थे। चोरी किए गए सामान को वे ब्यासी और मांझी पुल के रास्ते बिहार ले जाकर बेच देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक इंजन मय पम्पसेट, 6,500 की नकदी, चार मोबाइल फोन, चोरी के औजार (लोहे की रॉड, पेचकस), एक तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। इन सभी पर विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामकरन कश्यप , रजनीश रावत, करन साहनी , नीरज पासवान निवासी सूर्यपुरा थाना सुखपुरा, गोलू कुमार गोड़ , सूरज चौहान निवासी पांडे के पोखरा शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया है।