बलिया : बांसडीह सीएचसी पर तैनात चिकित्सक द्वारा मरीजों को धड़ल्ले से लिखी जा रही है महंगी दवाएं,भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एस डी एम को सौंपा पत्रक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह सीएचसी पर तैनात चिकित्सक द्वारा मरीजों को धड़ल्ले से लिखी जा रही है महंगी दवाएं,भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एस डी एम को सौंपा पत्रक

     


    बांसडीह,बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों भी सीएचसी पर तैनात चिकित्सक द्वारा गरीब मरीज को हजारों रुपए की दवाएं लिखने का मामला सुर्खियों में छाया रहा,तत्कालीन अधीक्षक नितीन कुमार सिंह ने चिकित्सकों को नोटिस जारी करने और मामले की जांच कर कार्यवाही एवं संबंधित चिकित्सकों को बाहरी दवाएं न लिखने का शपथ पत्र लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 

    फ़ोटो - सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को पूर्व में जारी किया गया नोटिस 

    वर्तमान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एस डी एम बांसडीह को पत्रक सौंप सीएचसी पर तैनात चिकित्सक अमित गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। कार्यकताओं का आरोप है कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को अमित गुप्ता बाजार की महंगी दवा लिख मरीजों का शोषण कर रहे है। आरोप है कि स्थानीय लोगों द्वारा बार बार शिकायत के बावजूद भी उक्त चिकित्सक द्वारा बाजार की दवाएं लिखे जाना बंद नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी के नाम से संबोधित ज्ञापन में बताया गया हैं कि स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर तैनात चिकित्सक अमित गुप्ता द्वारा मरीजों को दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से न देकर बाजार की मंहगी दवाएं लगातार लिखी जा रही है जिससे मरीजों को बड़े स्तर पर आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है और मरीजों तथा स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है।उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल मूनजी गोंड,तेजबहादुर रावत,अजय यादव,अखिलेश तिवारी,शिवम गुप्ता,शनि राजभर, शंभू चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक केतकी सिंह को मामले से कराया अवगत

     भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले से स्थानीय विधायक केतकी सिंह को भी अवगत कराया और इस मामले में उक्त चिकित्सक के विरुद्ध शासन स्तर से कार्यवाही की मांग किया। 

    स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात उक्त चिकित्सक का आचरण सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है और अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी बाहर की महंगी द्वारा लिखी जा रही है।

    प्रतुल कुमार ओझा (भाजपा नेता)

    उक्त चिकित्सक को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र से नहीं हटाया जाता और स्वास्थ्य केंद्र के बाहर की दवाएं लिखना बंद नहीं किया गया तो इस मामले को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटा जायेगा। 
     दुर्गेश मिश्रा  (भाजपा बांसडीह मंडल महामंत्री)


     

    Thank,s & Regard,s
     
    JAY DISH CARE
    Mr. Vijay Gupta