बलिया : नाबालिग के अपहरण का आरोप, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
बांसडीह (बलिया) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव से एक किशोरी के कथित अपहरण के बाद उसके परिवार को न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है,कारण यह है कि कई दिन कोतवाली दौड़ने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले कि जाँच कर रही है।
मामले में पीड़िता की मां सुनीता देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) की अदालत में एक याचिका दायर की है। याचिका के अनुसार, 29 जून 2025 को उनकी नाबालिग पुत्री को गांव के ही अजय भारती और जय प्रकाश भारती ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। आरोप है कि दोनों ने लड़की को बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर अगवा किया।
सुनीता देवी ने बताया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद बांसडीह थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। बार-बार चक्कर लगाने और पुलिस अधीक्षक बलिया को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजने के बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस कि इस निष्क्रियता से परेशान होकर, परिवार ने अब अदालत से हस्तक्षेप की मांग की है। याचिका में न्यायालय द्वारा थाना प्रभारी को तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी होने के बाद प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाती है कि आखिर क्यों एक पीड़ित परिवार को न्याय पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है।