बलिया : बांसडीह में चोरों का आतंक, बंद मकान से लाखों की चोरी
बांसडीह (बलिया) : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एम बंद मकान में लाखों की चोरी की घटना प्रकाश में आने से हलचल मच गई। मिरिगिरी टोला निवासी अधिवक्ता अशोक पांडेय पूरे परिवार समेत बीते 17 अगस्त को रामेश्वरम गये थे। इसी बीच घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मेन गेट का ताला मशीन से काटकर घर में प्रवेश किया और आलमारी व बेड का लॉक तोड़कर लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
बीते 25 अगस्त को जब अशोक पांडेय के बड़े भाई मुन्ना पांडेय ने घर का मेन गेट टूटा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अशोक पांडेय को दी, जो बाहर गए हुए थे। इसके बाद 2 सितंबर मंगलवार को जब अशोक पांडेय परिवार समेत घर लौटे तो चोरी का नजारा देखकर दंग रह गए। पाया गया कि घर से मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का पायल और 1500 रुपये नकद समेत अन्य कीमती घरेलू सामान गायब हैं। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की।
चोरी की इस वारदात से व्यथित अधिवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि यह वर्षों की मेहनत की कमाई थी, जिसे चोर चुरा ले गए। उन्होंने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भारी दहशत है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से पूरे कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।