बलिया : टोटियों का हिसाब मांगने से बौखलाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विधायक की गैर मौजूदगी में उनके आवास पर किया प्रदर्शन, विधायक ने लगाए सपा पर संगीन आरोप
बांसडीह,बलिया। बीते दिनों स्थानीय विधायक केतकी सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से टोटीयो का हिसाब मांगने से राजनीतिक सरगर्मी जिले से निकलकर लखनऊ तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़े - बलिया : बांसडीह में चोरों का आतंक, बंद मकान से लाखों की चोरी
विधायक के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में उनके गैर मौजूदगी में विधायक आवास पर जाकर उनकी नाबालिक बेटी के समाने नारेबाजी,घेराव और प्रदर्शन के मामले में विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
विधायक केतकी सिंह ने इस पूरे मामले पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि राजनीति मै करती हूं,मैं यहां विधायक हूं,अगर आपको घेराव करना, डराना था तो आप मुझे डराते।मेरी गैर मौजूदगी में मेरी 16 साल की बेटी जो लखनऊ में रहती है, उसको डरा कर क्या संदेश देना चाहते है? जब आप मुझे डरा नहीं पाए तो मेरी बेटी को डराने चले गए, क्या इससे मै डर जाऊंगी? आप लोगों के हंगामे और गुंडई से 10 वी की छात्रा आज स्कूल नहीं जा सकी। आपके सरकार में कोई महिला बच्ची सुरक्षित नहीं रह सकती आज अपने इसे चरितार्थ कर बता दिया। विधायक ने समाजवादियों को आड़े हाथों लेते हुए यह तक कह दिया कि अपने आज अपना डीएनए साबित कर दिया है कि हमारे राज्य में हमारे नीचे कोई महिला कोई बच्ची सुरक्षित नहीं रह सकती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि अभी योगी जी की सरकार है तब मेरी बेटी डर के मारे स्कूल नहीं जा सकी, कल उनकी सरकार आ जाएगी तो मेरी बच्ची तो घर बैठ जाएगी।
विधायक ने आरोप लगाया कि इनकी सरकार, पार्टी और इनके विरोध में आने वाले सभी परिवारों के बच्चो से तो शिक्षा ,सुरक्षा के अधिकार छीन लिए जाएंगे।
उन्होंने समाजवादियों को चेताया कि अभी मैं जिंदा हु, हिम्मत है तो मुझसे आकर लड़ो। उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैने किसी को चोर नहीं बोला है, मैंने तो केवल हिसाब टोटियों का मांगा है।उन्होंने कहा कई अपने अब तक जीतने भ्रष्टाचार,अपराध, कत्ल और बलात्कार किया है सबका हिसाब मांगूंगी। मेरे बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर गंदी गंदी टिप्पणियां एक महिला के खिलाफ कर रहे है,राजनीति का एक स्तर होना चाहिए। राजनीति में शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए। मैं न कल किसी से डरती थी न किसी आज डरूंगी मेरे बयान निष्पक्ष रूप से आते रहेंगे।