बलिया : बांसडीह क्षेत्र में चोरों का कहर,पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
बांसडीह,बलिया। क्षेत्र इन दिनों चोरों के निशाने पर है।बीते एक सप्ताह के अन्दर तीन स्थानों पर चोरों ने लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया।
बुधवार को कस्बे के वार्ड न ग्यारह में एक बंद मकान में लाखों की चोरी की घटना प्रकाश में आने से हलचल मच गई। मिरिगिरी टोला निवासी अधिवक्ता अशोक पांडेय पूरे परिवार समेत बीते 17 अगस्त को रामेश्वरम गये थे। इसी बीच घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मेन गेट का ताला मशीन से काटकर घर में प्रवेश किया और आलमारी व बेड का लॉक तोड़कर लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बीते 23 अगस्त को जब अशोक पांडेय के बड़े भाई मुन्ना पांडेय ने घर का मेन गेट टूटा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अशोक पांडेय को देते हुए स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसके बाद 2 सितंबर मंगलवार को जब अशोक पांडेय परिवार समेत घर लौटे तो चोरी का नजारा देखकर दंग रह गए। पाया गया कि घर से मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का पायल और 1500 रुपये नकद समेत अन्य कीमती घरेलू सामान गायब हैं। चोरी की इस वारदात से व्यथित अधिवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि यह वर्षों की मेहनत की कमाई थी, जिसे चोर चुरा ले गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भारी दहशत है। इस सम्बन्ध में कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
इस सप्ताह में घटी चोरी की घटनाएं
पहली घटना डाक बंगले के सामने बीते 26 अगस्त की रात दस माह से तहसील प्रशासन द्वारा सील प्रियांशु अल्ट्रासाउंड केंद्र का ताला तोड़कर मुंह बांधे कार सवार चोरों ने लाखों के मशीनरी व अन्य सामानों की चोरी कर ली। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। दूसरी घटना में क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में चोरों ने अरविंद ओझा के घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और उनके अनावरण में पुलिस की लापरवाही व विफलता से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है।
अब तक की चोरी की घटनाओं पर एक नजर
घटना (1) विगत 23 फरवरी को कस्बे के वार्ड नं 11 में ओमप्रकाश यादव के घर की बाउंड्री फांदकर चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर लाखो के जेवरात की चोरी कर ली। 24 तारीख की सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया लेकिन इससे आगे कोई कार्रवाई नही हो पाई।
घटना (2)
विगत चार मार्च की रात को कस्बे के फुटानी चौक स्थित शिवशंकर यादव के मकान में चोरों ने घर के अंदर बक्सों आदि को तोड़कर दो भाइयों के परिवारों के कमरों से 1.65 लाख नगदी व कई लाख के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद मामले को लेकर सुबह देर तक हलचल मची रही। मामले में पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन इसके बाद कार्रवाई आगे नही बढ़ पाई।
घटना (3)
बीते 15 मार्च की रात चोरों ने खरौनी गांव में वशिष्ठ नारायण सिंह के मकान में तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नगदी की चोरी कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और पीड़ित परिवार से पूछताछ की इसके बाद पुलिस वापस लौट आई।
घटना (4)
क्षेत्र के हुसैनाबाद में बीते 8 अप्रैल की रात चोरों ने गांव के अजय सिंह के मकान चारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किया और कमरों में आलमारी बक्सों को तोड़कर लाखों के जेवरातों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध बताना शुरू कर दिया। इसके बाद घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस ने इसकी छानबीन की बात कही। लेकिन इस मामले में भी पुलिस की कारवाई इससे आगे नही बढ़ पाई।
घटना (5)
28 अप्रैल को कस्बे के वार्ड न सात निवासी अत्री मिश्र के घर ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण,सहित पंद्रह हजार रुपए पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।