बलिया: शिक्षक दिवस पर यूनिक परिवार के सभी शिक्षक हुए सम्मानित,गुरु शिष्य की मर्यादा और अनुशासन का बताया महत्व
बांसडीह,बलिया। स्थानीय यूनिक मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल बांसडीह, बलिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर गोष्ठी कर महान शिक्षाविद सर्व श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध कमेटी ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
कमेटी के वरिष्ठ अध्यापक श्री शारदानंद मिश्रा जी को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम को विद्यालय के पैनल कमेटी के सदस्य श्री अनिल गुप्ता ने संबोधित करते हुए गुरु शिष्य की मर्यादा, अनुशासन, चरित्र निर्माण, आदि पर विशेष प्रकाश डाला, प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार तिवारी ने शिक्षा के व्यवसायी करण से ऊपर उठकर शिक्षा को सेवा के रूप में करने के लिए कहा जिससे एक अच्छे राष्ट्र निर्माता का निर्माण हो सके, समारोह को विद्यालय के प्रबंधक श्री जाकिर हुसैन ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं खैरूद्दीन जी, अनिल पाण्डेय मनोज पाण्डेय, अजीत सिंह, अजीत सिंह, सूरज सिंह, अक्षय वर्मा, चंद्रशेखर यादव, अमित कुमार वर्मा, संजय यादव, अनामिका, आंचल, प्रीति गुप्ता,अल्का ओझा, लक्ष्मी देवी, गुंजा देवी, सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।उक्त गोष्ठी का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।