बलिया : बांसडीह में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं,लोगो में दहशत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं,लोगो में दहशत

     

    बांसडीह,बलिया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहीं है। अब तक आधे दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में कोतवाली पुलिस असफल रही है। वही पुलिस की शिथिलता का फायदा अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर उठा रहे है,दिनों दिन चोरी की हो रही वारदात से लोग दहशत में है।


    ताजा मामला क्षेत्र के देवडीह गांव में सेवानिवृत्त कर्मचारी के बंद मकान में छत के सहारे घुसे चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपया का गहना , कपड़ा, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया हैं । घटना की जानकारी शनिवार की देर रात लखनऊ से घर लौटने पर कर्मचारी को हुआ। जानकारी के अनुसार सेवायोजन कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी महेश दत्त तिवारी घर में ताला बंद कर लखनऊ गये थे। घर के बाहर बरामदे में सोने के लिए एक गांव के ही व्यक्ति को रखा था। वह व्यक्ति भी दो दिनों से अपनी रिश्तेदारी में चला गया था। मकान में छत के सहारे घुसे चोरों ने मकान के सभी 11 कमरों का ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर में रखा बक्सा, तीन अलमारी में रखे सोना व चांदी का गहना,दो अटैची में रखे कीमती कपड़े,घर का बर्तन सहित नगद रखे हुए चालीस हजार रुपए भी चुरा ले गये हैं।

     इनसेट

    बीते एक माह में चोरी की तीन बड़ी घटनाएं

    बांसडीह। विगत बुधवार को ही वार्ड नंबर 6 में स्थित सत्यनारायण यादव के मकान में सुनीता वर्मा किराए पर रहती है मंगलवार को वह अपने ससुराल बंसी बाजार चली गई और मकान मालिक सत्यनारायण भी नहीं थे चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया।

     

    बीते 13 सितंबर को बांसडीह गुदरी बाजार में बिजली विभाग में कार्यरत सनी मिश्रा जो प्रतापगढ़ में नौकरी करते हैं बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान और नगदी गायब कर दिया।


    तीन सितंबर को मिरगिरी टोला निवासी एडवोकेट अशोक कुमार पांडे तीर्थ करने के लिए रामेश्वरम गए हुए थे कि चोरों ने उनके घर को पूरी तरह खंगाल कर गहने रुपया कपड़ा चुरा लिया।