बलिया : कोचिंग गई छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब,पुलिस जांच में जुटी
बांसडीह (बलिया)। घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा के रहस्यमय ढंग से गायब होने का एक सनसनीखेज प्रकरण से क्षेत्र में हड़कंप है।परिजनों ने आशंका जताई कि की उनकी पुत्री का किसी ने अपहरण कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बीते बुधवार 13 अक्टूबर की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी,लेकिन तब से वह अपने घर वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने पांच दिन की तलाश के बाद शनिवार को बांसडीह कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह हर दिन की तरह 13 तारीख को सुबह बांसडीह स्थित कोचिंग के लिए गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं पहुँची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने और परिवार के सदस्यों ने सभी संभावित स्थानों, रिश्तेदारों के यहां और जान पहचान वालों से पूछताछ की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला।पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी पुत्री का अपहरण हो गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने बताया की छात्रा के घरवालों की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।
