बलिया : दो बाईकों की टक्कर में चार किशोर घायल
बांसडीह,बलिया। बुधवार को कस्बे से पर्वतपुर जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाईकों की आपस में हुई टक्कर में चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया जहां चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे है। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे कस्बे के वार्ड न तेरह निवासी आर्यन सिंह(17) पुत्र शैलेश सिंह और वार्ड न पांच निवासी लाली गुप्ता (17) बाइक से गोडधप्पा की तरफ जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा से गोडधप्पा निवासी टोनी तिवारी (18) पुत्र वकील तिवारी और अंकित तिवारी (17) आ रहे थे कि पर्वतपुर जयनगर मार्ग पर सड़क किनारे स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर एक दूसरे से भीड़ गई। इस घटना में आर्यन सिंह और टोनी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिससे घायलों को उचित पर इलाज हो सका और कोई बड़ी जनहानि नहीं हो सकी।
