बलिया : किशोरी लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : किशोरी लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

     


    बांसडीह,बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी,के लापता होने के मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। 

    किशोरी की मां ने सहतवार थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बेटी के अपहरण की आशंका जताई है।  पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री बीते 18 अक्टूबर की सुबह से लापता है। बताया कि लापता होने से पहले बेटी के मोबाइल पर तीन संदिग्ध नंबरों से संपर्क हुआ था। जब घरवालों ने इन नंबरों पर बात करने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ के लोगों ने जानकारी देने से मना कर दिया और नंबर बंद कर दिया। पुलिस से तुरंत कार्रवाई करते हुए बेटी को खोजने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध नंबरों के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।